अल्मोड़ा। नगर के पांडेखोला निवासी युवा शटलर ध्रुव रावत ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश व जिले को गौरवान्वित किया है। ध्रुव ने आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ जोड़ी बनाते हुए युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में रजत पदक जीता है।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 19 फरवरी से 23 फरवरी तक युगांडा के कंपाला में आयोजित युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट (Uganda International Challenge 2025) में ध्रुव रावत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में अपने ही देश के अर्श मोहम्मद और एस सिंघी की जोड़ी को 20-22, 21-16, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्होंने एक बार फिर अपने ही देश के नवनीत बोका और आर ठाकेर की जोड़ी को 21-13, 21-13 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
फाइनल में भारत के ही ईशान भटनागर और एस नारायण की जोड़ी से 21-18, 9-3 से रिटायर हर्ट होने की वजह से बीच मैच में हटना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
ध्रुव रावत वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी गुवाहाटी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को टीम इवेंट में रजत पदक जीताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन, उनके माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।