डेस्क। मसूरी-धनौल्टी रोड पर देर रात एक कार गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व एसडीआरएफ ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन मौके से कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा एक बार फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हैं।
मसूरी में बीती देर रात को हरियाणा नंबर की कार संख्या- एचआर 24 एसी 7567 सुवाखोली से करीब ढाई किलोमीटर आगे धनौल्टी रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन खाई में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। कार से पुलिस को एक प्रेस कर्मी का आईडी कार्ड मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले टीटू ने रात को बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम के साथ मिलकर कार के आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है।