Breaking News

बिनसर (binsar) में फिर हुआ हिमपात, पारा भी लुढ़का.. देखिये फोटो

अल्मोड़ा। उत्तराखंड का खूबसूरत पर्यटन स्थल बिनसर (binsar) में एक बार फिर बर्फबारी हुई है। सीजन का पांचवा तथा इस साल का यह अब तक का तीसरा हिमपात है। बुधवार यानि आज हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर बिनसर व उसके आस पास के क्षेत्रों में ठंड में भयंकर ​बढ़ोतरी हुई है। साथ ही पारा भी लुढ़ककर माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

बिनसर (binsar)  में आज दोपहर 11 बजे से हिमपात शुरू हुआ। जिसके बाद शाम तक रूक—रूक कर चार से पांच बार तक बर्फबारी हुई। ​बिनसर में हुए हिमपात के बाद जिला मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रों में ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है। सर्दीली हवाएं व कपकपाती ठंड से लोग घरों में दुबकनें को मजबूर हो गये।

वही, जिला मुख्यालय समेत जिलेभर में सुबह से ही रूक—रूक कर बारिश हुई। कपकपाती ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर अलाव व हीटरों का सहारा लेते रहे। हालांकि, शाम को बारिश थम गई।

Check Also

फायर फाइटर्स को वितरित किए गए वनाग्नि सुरक्षा उपकरण, जंगल की आग बुझाने में निभाएंगे अहम भूमिका

अल्मोड़ा। हंस फाउंडेशन व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को वन चेतना केंद्र, …