Breaking News
dr manjunath t c ssp almora

Big breaking: अल्मोड़ा जिले के सभी बॉर्डर सील, बाहर से आने वाले लोगों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

 

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी यानि कल होने वाले मतदान को लेकर जिले के सभी 12 सीमाओं को सील कर दिया गया है। वही, फेक वोटिंग को रोकने के लिए बाहरी जनपदों से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है साथ ही ऐसे लोगों से चेकिंग व पूछताछ भी की जा रही है।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ​टी सी ने बताया कि कल होने वाले मतदान को लेकर आज दोपहर से जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सीमाओं पर पहले से चेकिंग की जा रही है लेकिन आज दोपहर के बाद से चेकिंग और तेज कर दी गई है। बाहर से जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।

एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि कोई बाहरी व्यक्ति अगर किसी होटल व रिसोर्ट में ठहरने हेतु आ रहा है तो उन्हें इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे जिसके बाद ही उन्हें जनपद में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बाहर से आने वाले सभी ​लोगों से अपनी आईडी व दस्तावेज अपने साथ रखने की अपील की है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …