Breaking News
Manoj tiwari, mla almora

अल्मोड़ा विधानसभा की तीन सड़कों के लिए 2.58 करोड़ मंजूर, विधायक ने कहा- अन्य सड़कों के लिए प्रयास जारी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा की दो सड़कों के सुधार और एक लिंक मार्ग के निर्माण के लिए राज्य योजना से 2.58 करोड़ से अधिक की स्वीकृति मिल गई है। विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए सरकार ने टोकन मनी जारी कर दी है। जल्दी ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। विधायक ने मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री का आभार जताया हैं।

विधायक तिवारी ने बताया अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन सड़कों के लिए सरकार ने 2.58 करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया विकासखंड हवालबाग में राज्य योजना में कुंज्याडी से दिलकोट तक एक किमी मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 65.85 लाख, अल्मोड़ा-खूट मोटर मार्ग के 1.5 किमी अवशेष भाग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 116.13 लाख रुपए मंजूर हो गए हैं।

 

कर्नाटकखोला से रैलापाली एवं सरकार की आली को जोड़ते हुए विकास भवन तक 3.150 किमी लिंक मोटर मार्ग भी मंजूर हो गया है। इस कार्य के लिए 76,69 लाख की धनराशि की स्वीकृति दिलाई है।

 

विधायक ने कहा तीनों निर्माण कार्यों के लिए सरकार ने टोकन मनी जारी कर दी है। संबंधित विभाग जल्दी ही निविदा लगाएंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। तिवारी ने सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंतर्गत शेष मोटर मार्गों की स्वीकृति के लिए एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास जारी हैं।

 

Check Also

विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के पूर्व छात्र रोहित CISF में बने असिस्टेंट कमांडेंट, ऑल इंडिया स्तर पर पाई तीसरी रैंक

अल्मोड़ा। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा के पूर्व छात्र रोहित पंत ने यूपीएससी (संघ लोक सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *