अल्मोड़ा। जिले की 6 विधानसभाओ में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। ठंड के बावजूद भी लोग भारी संख्या में मतदान को पहुँच रहे है। वही, कई जगह ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने मतदान देरी से शुरू हो सका।
जिले कि 6 विधानसभा में कुल 911 बूथों में आज मतदान हो रहा है जिसको लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं खास तौर पर नए मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने एडम्स बूथ में मतदान किया। वही भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने अपनी पत्नी अंजली शर्मा के साथ जीजीआईसी अल्मोड़ा बूथ में मतदान किया।
इसके अलावा कई बूथों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी सामने आने के कारण तय समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका।
द्वाराहाट के छत गुल्ला बूथ संख्या 118 में समय पर मतदान नही हो सका। जहां 28 मिनट देरी से मतदान हुवा। वही, द्वाराहाट विधानसभा के ही बूथ संख्या 141 मुनिया चौरा में मशीन खराब होने के चलते 9:25 बजे मतदान शुरू हुआ।