अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है। सोमेश्वर विधानसभा में एक युवक ने मतदान के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच पड़ा। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधान सभा निर्वाचन 2022 के दौरान विधान सभा क्षेत्र 51- सोमेश्वर के बूथ संख्या 8 महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज चनौदा में दीपक सिंह बोरा पुत्र भुवन सिंह द्वारा वोटिंग की वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट में वायरल कर दिया। जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
मामले की भनक जैसे ही मतदान स्थल के पीठासीन अधिकारी को लगी। उन्होंने तुरंत थाना सोमेश्वर में दीपक बोरा के खिलाफ तहरीर सौपी। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया की सोमेश्वर विधानसभा मे एक युवक द्वारा अपनी वोटिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की शिकायत मिली है। पुलिस प्रशासन को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए है।