Breaking News

यूक्रेन में फंसे छात्रों की वतन वापसी शुरू, उत्तराखंड की आकांक्षा ने वीडियो शेयर कर कही यह बात.. देखिये वीडियो

डेस्क। यूक्रेन-रूक संकट के बीच वहां हालात गंभीर बने हुए है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी का मिशन भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड आकांक्षा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि इंडियन एम्बेसी ने बसों के माध्यम से 240 भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित रोमानिया पहुंचा दिया है। जहां से इन सभी को जल्द ईयर लिफ्ट कर मुंबई लाया जायेगा।

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर निवासी आकांक्षा कुमारी वर्तमान में यूक्रेन में मेडिकल की शिक्षा ले रही है। आंकाक्षा ने बताया कि वह सभी साथियों के साथ सुरक्षित रोमानिया पहुंच चुकी है लेकिन पिछले 2 दिन उसने और उसके सभी साथियों ने बहुत कष्ट में गुजारे। कहा कि एटीएम काम नही कर रहे थे, खाने पीने की भी कमी आ गयी थी। लेकिन अब सब ठीक है, वे रोमानिया से जल्द अपने देश भारत आने वाले है।

इधर विदेश मंत्रालय ने भारतीय इकाइयों का ब्यौरा साझा किया है जो यूक्रेन से निकासी अभियान में सहयोग कर रही हैं। एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था। शनिवार को यह विमान भारतीय छात्रों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचेगा। छात्रों का स्वागत करने के लिए भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।

वही, कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि बॉर्डर पोस्ट पर मौजूद भारत सरकार के अधिकारियों और दूतावास के इमरजेंसी नंबर्स पर बातचीत किए बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं। एडवाइजरी में कहा गया है कि बॉर्डर चेकप्वाइंट्स पर हालात तनावपूर्ण हैं।

यहां देखें वीडियो—

https://www.facebook.com/100730885867514/posts/118168170790452/

Check Also

Almora:: सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर विधायक मनोज तिवारी ने जताई नाराजगी, अफसरों पर लगाया ये आरोप

अल्मोड़ा। बाल विकास विभाग द्वारा विगत दिनों आयोजित किए गए एक सरकारी कार्यक्रम में उन्हें …