अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर के आंतरिक मार्ग में 11 दिन तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। सीसी निर्माण कार्य प्रस्तावित होने के चलते एसएसजे के आंतरिक मार्ग को 20 मार्च से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 20 मार्च, 2022 से 30 मार्च शाम 6 बजे तक उक्त मोटर मार्ग निर्माण कार्य के कारण पूरी तरह बाधित रहेगा। इस अवधि में किसी भी प्रकार के वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं होगी।