Breaking News

Almora: डीडीए के विरोध में लोगों ने फिर तानी मुट्ठी, गांधी पार्क में दिया धरना

अल्मोड़ा। पहाड़ी जिलों से जिला विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में फिर से आंदोलन शुरू हो गया है। लगभग साढ़े तीन सालों से चल रहा यह आंदोलन चुनाव और आचार संहिता के चलते कुछ महीने से स्थगित चल रहा था। आज अल्मोड़ा के गांधी पार्क में प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलनकारी मुखर हो गए हैं। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द प्राधिकरण को खत्म करने की मांग की।

धरने को समर्थन देने पहुंचे कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही में साथ सत्ता चला रही है। यही कारण है कि कई वर्षों से आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है। कहा कि प्राधिकरण लागू होने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में आज लोगो को अपने भवन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नवम्बर 2017 से इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया था, जिसका लगातार संघर्षसमिति एवं जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है। लेकिन सरकार उनकी लगातार अनदेखी कर रही है। कहा कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं करती, तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालन कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने किया।

धरने में कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, आनन्द सिंह बगडवाल, राबिन मनोज भण्डारी, प्रताप सत्याल, अख्तर हुसैन, चन्द्रमणि भट्ट, राजू गिरी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनन्दी वर्मा, महेश आर्या, एनडी पाण्डे, भारतरत्न पाण्डे, हेम चन्द्र तिवारी, हेम जोशी, रघुवीर सिंह, ललित मोहन जोशी, दिनेश पाण्डे, एमसी काण्डपाल, सुनीता पाण्डे समेत कई लोग मौजूद थे।

Check Also

Almora:: सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर विधायक मनोज तिवारी ने जताई नाराजगी, अफसरों पर लगाया ये आरोप

अल्मोड़ा। बाल विकास विभाग द्वारा विगत दिनों आयोजित किए गए एक सरकारी कार्यक्रम में उन्हें …