Breaking News

अल्मोड़ा (Almora) में चारों ओर धधक रहे जंगल.. वनाग्नि से अब तक इतना हुवा नुकसान

अल्मोड़ा। वनाग्नि के लिहाज से काफी संवेदशील अल्मोड़ा के जंगल लगातार आग से सुलग रहे है। चारो ओर जंगलों में आग लगी हुवी है। अब तक सैकड़ो हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके है। वनाग्नि से लाखों की वन संपदा का नुकसान हुआ है। जिससे वन विभाग को अच्छी खासी चपत लगी है।

नगर से लगे कोसी कस्बे के पास के जंगल बीते रात से आग से धधक रहे है। धीरे धीरे आग ने पूरे जंगल को अपने चपेट में ले लिया है। इसके अलावा कसार देवी, सिटोली के जंगल मे भी आग लगी है।

आग से धधकता कसार देवी का जंगल, फ़ोटो-इंडिया भारत न्यूज़

वन विभाग के मुताबिक अल्मोड़ा में इस फायर सीजन में अब तक वनाग्नि की 100 से अधिक घटनाए सामने आ चुकी है। जिसमे करीब 250 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। यही नही द्वाराहाट रेंज में वनाग्नि से पशुहानि भी हो चुकी है।

वही, दावानल से निपटने के लिए वन विभाग के पास फील्ड कर्मचारी तक नही है। हाल यह है कि वनाग्नि से निपटने में मुख्य रोल निभाने वाले फारेस्ट गार्ड के पद पर 50 फीसदी कर्मचारी ही कार्यरत है। बिना फील्ड कर्मचारियों के कैसे आग बुझेगी, यह बड़ा सवाल है।

इधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीते दिनों बारिश होने के बाद जंगलों में आग की घटनाएं कुछ कम हुवी लेकिन गर्मी बढ़ते ही एक बार फिर आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। अफसरों का कहना है कि वन विभाग आग की बड़ी घटनाओं पर फोकस कर रहा है। साथ ही कई जंगलों को बड़ी घटना होने से बचा लिया है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …