अल्मोड़ा। यहां करबला-धारानौला मार्ग में आज दोपहर एक बिजली का पोल भरभराकर हाईवे पर जा गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन या व्यक्ति बिजली के पोल के चपेट में नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली का पोल गिरने के बाद कई देर तक मौके पर जाम लगा रहा।
आज दोपहर करीब राजपुरा के निकट डुबकियां धारानौला मोटर मार्ग में अचानक 11:25 बजे 11 केवी लाइन का बिजली का पोल पूरी तरह डैमेज होकर हाइवे पर गिर पड़ा।
इससे दो और बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो पडे। इस दौरान कुछ देर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग पड़ी।
जिस जगह यह हादसा हुवा वहां पर कबाड़ की दुकान भी है। बिजली के पोल के चपेट में आने से कबाड़ की दुकान बाल बाल बच गयी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
अधिशासी अभियंता कन्हिया जी मिश्रा ने बताया कि पेड गिरने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हुवा। फिलहाल बिजली का पोल सड़क से हटा दिया गया है। बिजली के तारों को हटाने का कार्य जारी है।