डेस्क। उत्तराखंड में एक बार फिर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चमोली जिले के बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 11 लोग घायल हो गए।
घटना रविवार यानि आज दोपहर की है। हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंची और मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया है।