Breaking News
Breaking news
Breaking news

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): BJP नेता से मारपीट मामले में क्रास एफआईआर, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल से मारपीट मामले में पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी गई। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, बीते शनिवार देर शाम नगर क्षेत्र से लगे खत्याड़ी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल व उनके पड़ोसी इंद्र सिंह कनवाल व मयंक कनवाल ने मकान की छत में रेलिंग निर्माण को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि पिता-पुत्र ने हरीश कनवाल पर एकाएक लोहे की रौड से हमला कर दिया। जिसमें हरीश कनवाल के सिर में गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

ये भी पढ़ें—

बड़ी खबर: सीएम धामी 16 मई को अल्मोड़ा में, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

मामले में हरीश कनवाल के पुत्र मनीष कनवाल ने बीते देर शाम कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी।​ शिकायतकर्ता द्वारा दूसरे पक्ष के इंद्र कनवाल व उनके पुत्र मंयक कनवाल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस से दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही, मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। दूसरे पक्ष द्वारा भी मारपीट के आरोप में पुलिस में तहरीर सौंपी है।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर धारा 323, 504 व 506 के तहत क्रास एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की ​विवेचना चौकी प्रभारी, बेस एसआई नेहा राणा द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …