डेस्क। पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए एक सिपाही की पत्नी ने ही फर्जीवाड़ा कर डाला। उसकी जगह एक दूसरी महिला ने ऊंची कूद लगाई और जैसे ही बाल थ्रो करने का नंबर आया सिपाही की पत्नी खुद आगे आ गई, लेकिन भर्ती स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को उस पर शक हो गया और पूछताछ करने पर गड़बड़झाला पकड़ में आ गया।
मामला हरिद्वार जिले का है। जिले के रोशनाबाद पुलिस लाइंस में चल रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़ी गई। सीओ निहारिका सेमवाल ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ा। बताया जा रहा है कि आरोपित महिला अभ्यर्थी का पति पुलिस में तैनात है।
इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। भर्ती स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत को पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी ने आरोपी महिला अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।