Breaking News

महंगाई का झटकाः अमूल व मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः स्वतंत्रता दिवस के ठीक दूसरे दिन जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बुधवार यानि 17 अगस्त से अमूल दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। इसके अलावा मदर डेयरी ने भी दूध में दो रुपये की बढ़ोतरी की है।

गुजरात को.ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है। नई दरें कल यानी 17 अगस्त 2022 से लागू होंगीं।

ये भी पढ़ें

गजबः डीएम की व्हाट्सएप पर बनाई फेक आईडी.. अधिकारी को किया यह मैसेज

6 महीने के अंदर ये दूध की कीमतों में लगातर दूसरी बढ़त है। इससे पहले 6 मार्च को ही मदर डेयरी, अमूल और पराग मिल्क ने भी अपने अपने दूध उत्पादों की कीमतों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया था। यानि 6 महीने के अंदर पराग और मदर डेयरी के उत्पाद 4 रुपये प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं। वहीं एक साल से कुछ ज्यादा वक्त यानि 13 महीने में कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं। पिछले साल पहली जुलाई से अब तक 3 बार में 2.2 रुपये दूध महंगा हो चुका है। अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ती लागत को कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बताया है।

 

Check Also

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग, अल्मोड़ा के पत्रकारों ने निकाला पैदल मार्च

अल्मोड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद देशभर में …

preload imagepreload image
13:48