Breaking News
Fake-Whatsapp p.s- jansatta
Fake-Whatsapp p.s- jansatta

गजबः डीएम की व्हाट्सएप पर बनाई फेक आईडी.. अधिकारी को किया यह मैसेज

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: साइबर अपराधियों के हौसलें बुलंद है। इन अपराधियों ने अब वीवीआईपी व वीआईपी को अपना टारगेट बनाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने व ठगी करने के प्रयास के कई मामले सामने आ चुके है।

ताजा मामला उत्तराखंड के टिहरी जिले का है। जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार की फर्जी आईडी बनाकर साइबर अपराधियों ने जिला अस्पताल के सीएमएस से गिफ्ट की मांग की गई। जिला अस्पताल के सीएमएस ने तुरंत मामले की सूचना डीएम को दी। जिसके बाद डीएम सौरभ गहरवार ने टिहरी एसएसपी को मामले में जांच के आदेश दिये हैं।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय के साथ.स साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी इस तरह के फर्जी मैसेज आए हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को सावधान रहने की अपील की है।

टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि डीएम की फोटो लगाकर गिफ्ट मांगने के मामले में उक्त नंबर पर कॉल की गई तो वहां बंद आ रहा है। एसओजी को इस मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

बताते चले इससे पहले भी कई जिलो में इस तरह के मामले सामने आ चुके है। हाल ही में अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना के नाम पर साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर ठगी करने का प्रयास किया था। हालांकि, जालसाज अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सके। वही, इससे पहले रुद्रप्रयाग जिले में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …