देहरादून। शासन से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 1 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह की स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए है।
बता दें कि बीते दिनों धामी कैबिनेट ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को उत्तराखंड बोर्ड के सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की थी। यह विषय कक्षा एक से कक्षा 12 तक पढ़ाया जाएगा।
यहां देखें आदेश-