अल्मोड़ा। जिले के एक स्कूल में तैनात अतिथि शिक्षक पर नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोप लगा है। आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अपहरण, दुष्कर्म की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले के बाद क्षेत्रीय लोगों के भयंकर आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चौखुटिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बीते मंगलवार को थाने में नामजद तहरीर सौंपी है। तहरीर में कहा कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी जो कक्षा 12 वीं में पढ़ती है, शाम 4 बजे सामान लेने दुकान गई थी। लेकिन वापस घर नहीं लौटी। लोगों ने उसे बताया कि कमालुद्दीन नाम का व्यक्ति उसे अपनी बाइक पर ले गया है, जो एक साल पहले उसी स्कूल में अतिथि शिक्षक था, जहां उसकी बेटी पढ़ती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 96 व 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की।
जानकारी के मुताबिक लोगों ने आरोपित अतिथि शिक्षक को कुछ ही देर में क्षेत्र से दबोच लिया। और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच में पता लगा है कि शिक्षक पूर्व में कई बार नाबालिग से दुष्कर्म कर चुका है। थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि आरोपित शिक्षक कमालुद्दीन, निवासी रायपुर जसपुर, उधम सिंह नगर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में 5/6 पॉक्सो एवं बीएनएस की धारा 64(1) व 87 की बढ़ोतरी की गई है। आरोपित व पीड़िता का जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में मेडिकल कराया गया। जिसके बाद आरोपित शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपित कमालुद्दीन कुछ साल तक चौखुटिया क्षेत्र के एक विद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर तैनात रहा। छात्रा भी उसी स्कूल में पढ़ती है। करीब एक साल पहले आरोपित शिक्षक का धौलादेवी ब्लाक के एक स्कूल में स्थानांतरण हो गया था। जिसके बाद दोबारा आरोपित शिक्षक का चौखुटिया क्षेत्र के एक स्कूल में तबादला हो गया।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने बताया कि फिलहाल मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी लेकर अतिथि शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।