अल्मोड़ाः अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सीएम के निर्देश पर इन दिनों होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट में प्रशासन की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है। एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान ने गुरुवार देर शाम नगर के लोअर माल रोड में एक रेस्टोरेंट में अचानक छापेमारी की। जहां अवैध शराब बरामद की गई। एसडीएम के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद हडकंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीएम गोपाल सिंह चौहान अपनी टीम के साथ गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे बेस चिकित्सालय से कुछ दूरी पर स्थित एक रेस्टारेंट में चेकिंग के लिए पहुंचे। चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट से अंग्रेजी शराब की करीब 10 पेटियां व 2 पेटी बियर बरामद हुई। जो कि करीब आठ अलग-अलग ब्रॉंड की बताई जा रही है।
एसडीएम ने तत्काल आबकारी इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर एनएस मर्तोलिया अपनी टीम के साथ मौके पर वहां पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही कर अवैध शराब को अपने कब्जे में लिया।
आबकारी इंस्पेक्टर एन.एस मर्तोलिया ने बताया कि आरोपित दीपक कुटौला पुत्र नारायण, निवासी ग्राम सूरी, रज्यूड़ा, लमगड़ा के खिलाफ धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दीपक कुटौला रेस्टोरेंट में कार्य करता है। रेस्टोरेंट का स्वामी पंकज सिंह है। जो किराए में रेस्टारेंट संचालित करता है। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा नेता की प्रॉपर्टी में है रेस्टोरेंट
जिस रेस्टोरेंट में चेकिंग के दौरान अवैध शराब बरामद हुई है वह प्रापर्टी भाजपा नेता की है। इस घटना के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है। हालांकि, आबकारी विभाग की ओर से मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस धंधे में लिप्त लोगों को सरकारी महकमें व नेताओं का संरक्षण होने व उनकी मिलीभगत होने का भी संदेह जताया जा रहा है। बता दे कि जिस रेस्टारेंट से अवैध शराब बरामद हुई है वह बेस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर है। दूसरा नेशनल हाईवे है और कई सरकारी महकमों के आला अधिकारी इसी नेशनल हाईवे से गुजरते है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे है।
आपको यह भी बता दे कि जिस रेस्टारेंट में अवैध शराब पकड़ी गई है। वह कोरोना काल में कोविड सेंटर के रूप में संचालित किया जा रहा था।
आबकारी विभाग की टीम में इंस्पेक्टर एन.एस मर्तोलिया के अलावा सिपाही विजय व वीरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz