विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लेंगे भाग
अल्मोड़ाः न्याय पंचायत ताकुला में खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियालगांव में किया गया। दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रमों में विभिन्न प्रकार की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, वॉलीबॉल सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
खेल महाकुंभ में राइंका नाई, राइंका भकूना, राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगलाकोटुली के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली के प्रधानाचार्य नीरज जोशी एवं श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र पंत ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
खेल प्रभारी बलदेव सिंह, प्रमोद मेहरा, अंकित जोशी आदि ने खेलकूद सम्पन्न कराने में योगदान दिया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz