पुलिस रेस्क्यू कर शव खाई से बाहर निकाला
अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण रोड पर एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष भतरोजखान संजय पाठक को भिकियासैंण रोड पर ग्राम अदबुदा के पास एक डंपर वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर मयआपदा उपकरणों व पुलिस बल, SDRF एवं फ़ायर सर्विस रानीखेत की टीम मौक़े पर घटनास्थल पहुंची।
घटनास्थल पर डंपर वाहन संख्या-uk04 CB 7092 जो कि क़रीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था। रस्सों के सहारे टीम द्वारा खाई में उतर कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया एवं खाई से एक व्यक्ति गोविन्द सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी धयोलि धोनी थाना लमगड़ा उम्र क़रीब 40 वर्ष को निकालकर सरकारी अस्पताल भतरौजखान लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि जिसका मृतक उक्त वाहन में चालक था। परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/