अल्मोड़ा: जिले के विकासखंड धौलादेवी के ब्लॉक संसाधन केन्द्र लधौली में मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग्स जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत करने के साथ अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओ को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
मैथ्स विजार्ड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पपगाड़ के आदित्य सिंह से प्रथम स्थान व रा.प्रा. विद्यालय कामुवाकुला के छात्र विनोद भट्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि स्पेलिंग्स जीनियस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोली अगेरा के राहुल पांडे ने पहला व रा.प्रा.वि जागेश्वर के अंशुमन कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र 15 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे पी.एल टम्टा ने कहा कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करना इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है। सभी बच्चों द्वारा प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने विकासखण्ड की तरफ से सभी पुरस्कृत छात्रो को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रभारी दिनेश चंद्र आर्या, हेम चन्द्र भट्ट व कमलेश पांडे ने संयुक्त रूप से किया। चित्रकला प्रतियोगिता को उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार व तकनीकी सहायक आशीष बनौला द्वारा सम्पन्न कराई गई। कार्यक्रम में हितेन्द्र सिंह अधिकारी, नौशाद अली, नीरज सिंह राना आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।
आयोजन में आशा गोस्वामी, स्वेता भंडारी, संकुल प्रभारी खेती कुसुमलता, सीआरसी जागेश्वर राजेन्द्र सिंह, खड़क सिंह, प्रदीप पाठक, विनोद जोशी, किशन जोशी, बिहारी लाल, बसन्त बल्लभ कांडपाल, भुवन पांडे, रेखा बिष्ट आदि शिक्षक मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/