अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का अल्मोड़ा दौरा तय हो गया है। सीएम शनिवार यानि 19 नवंबर से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह आजीविका महोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम धामी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। वही, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सीएम के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है।
मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी 12.25 बजे चंपावत से हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे और 12.45 बजे आईटीबीपी हैलीपेड, बिमौला, अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जहां से कार में सवार होकर काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल हवालबाग पहुंचेंगे। 1 से 2.30 बजे तक सीएम धामी आजीविका महोत्सव एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। 2.30 से 3 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। जिसके बाद 3 से 4.30 बजे तक ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम अंतर्गत जन संवाद एवं महिला संगठनों व स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें
अल्मोड़ा: CM धामी के दौरे को लेकर डीएम व एसएसपी ने तैयारियों का लिया जायजा, पढ़ें पूरी खबर
शाम 5 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी हेलीकाप्टर से आर्मी हैलीपेड, अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जिसके बाद वह सर्किट हाउस में 5 से 6 बजे तक भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 6 से 6.50 बजे तक व्यापार मंडल, जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व अन्य संगठनों से भेंट वार्ता करेंगे। 6.50 बजे से 7.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
सीएम आजीविका महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या में करेंगे प्रतिभाग
जिला प्रशासन की ओर से मल्ला महल में आयोजित होने वाले आजीविका महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में सीएम पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। जहां सीएम धामी 7.15 बजे से 8.30 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
राजकीय जिला पुस्तकालय का करेंगे लोकार्पण
20 नंवबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। सीएम 20 नवंबर की सुबह 9 बजे राजकीय जिला पुस्तकालय पहुंचेंगे। जहां वह जिला पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद सीएम पुस्तकालय में ही एनसीसी व अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ‘उत्तराखंड राज्य सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा’ विषय पर संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें
अल्मोड़ा ब्रेकिंग: अचानक बाजार में आ गया बाघ(Tiger), मची दहशत.. कुछ देर बाद हो गई मौत
9.35 बजे से 10 बजे तक सीएम धामी सर्किट हाउस में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भेंट वार्ता व 10 से 11 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसके बाद सीएम कनरा, लमगड़ा स्थित डोल आश्रम पहुंचेगे। जहां वह राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रचारिका अभ्यास वर्ग के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद सीएम दोपहर 1.55 बजे छड़ौजा हैलीपेड से पंतनगर एयरपोर्ट, उधमसिंह नगर के लिए रवाना होंगे।
सीएम धामी के दौरे की तैयारी में जुटे भाजपाई
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक तैयारी बैठक शुक्रवार को सांसद कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में 19 नवंबर व 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री के स्वागत व कार्यकर्ता बैठक व विभिन्न संगठनों से मुख्यमंत्री की भेंट वार्ता को लेकर तैयारियां की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दूसरे कार्यकाल का पहला दौरा है। इस दौरान वह आजीविका महोत्सव समेत नगर के स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।
बैठक में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, ललित लटवाल, गोविंद सिंह पिलख्वाल, अरविंद बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, दर्शन रावत, महिपाल बिष्ट, किरन पंत, राधिका जोशी, रमा जोशी, निर्मला जोशी, मीना भैसोड़ा, बीना नयाल, लीला बोरा, प्रेमा मेर, पूनम पालीवाल, लता पांडे, गंगा पांडे, रेखा आर्या, चंपा पांडे, मनोज जोशी, संजय साह, धर्मेंद्र बिष्ट, सुनील जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, सभासद अमित साह मोनू, अर्जुन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, राहुल बिष्ट, देवाशीष नेगी, हरीश कनवाल, मनीष जोशी, महेश बिष्ट, ललित जोशी, नरेंद्र आगरी, राजेंद्र बिष्ट, जगत भट्ट, चंदन रावत, आनंद कनवाल, गोपाल जीना, दिशांत पवार, पीयूष कुमार, हितेश नेगी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/