वन विभाग ने बाघ का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अल्मोड़ा: सल्ट विकासखंड के मरचूला बाजार में बीती रात बाघ (Tiger) दिखने से लोगों में दहशत मच गई। लोगों के हो हल्ला करने पर बाघ एक टिन शेड ढाबे में घुस गया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच पड़ी। इसी दौरान बाघ पीएनबी बैंक के पास गैलरी में जा घुसा। जहां कुछ देर बाद उसका शव बरामद हुआ। बाघ की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है।
यह घटना बीती रात करीब 9 बजे की है। ब्लाक मुख्यालय से करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित मरचूला बाजार में उस वक्त अचानक लोगों में दहशत मच गई। जब एक बाघ बाजार में धमक आया। बाघ देखते ही लोगों के होश उड़ गए। आस पास से जा रहे लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। वही, कुछ लोगों ने घरों की छत से बाघ के मूवमेंट की वीडियो भी बनाई। लोगों ने बाघ को भगाने के लिए हो हल्ला किया लेकिन बाघ मकान के पीछे छिप गया।
जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। वन विभाग की टीम ने बाघ को भगाने के लिए फायर किए। जिसके बाद वह मरचूला बाजार स्थित पीएनबी बैंक के पास गैलरी में घुस गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेसक्यू सेंटर ढैला, रामनगर भेज दिया है।
रेंजर अमोल इष्टवाल ने बताया कि बाघ के शरीर में कई घाव के निशान है। जिनसे ब्लीडिंग हो रही है। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी। उन्होंने बताया कि बाघ की उम्र करीब 11 से 12 साल के बीच है।
इधर प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा महातिम यादव ने बताया कि वन विभाग के अनुसार मरचूला बाजार सीमावर्ती क्षेत्र है। जहां बाघ का शव बरामद हुआ है वह कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्रांतर्गत आता है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/