अल्मोड़ा: आगामी 19 नवंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी का अल्मोड़ा दौरा प्रस्तावित है। सीएम के दौरे से पहले जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी वंदना व एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने तैयारियों को जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दरअसल, आगामी 19 नवंबर को जिला प्रशासन की ओर से आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के कार्यक्रम दोपहर में हवालबाग ब्लाक परिसर तथा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम मल्ला महल में होंगे। जिसमें सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। हालांकि, सीएम का दौरा प्रस्तावित है।
इसी क्रम में मंगलवार को डीएम वंदना ने राजकीय पुस्तकालय, मल्ला महल तथा हवालबाग ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए डीएम ने अवशेष सिविल कार्यों को अनिवार्य रूप से 2 दिन में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में रखी जाने वाली पुस्तकों को भी निर्धारित स्थान पर रखकर पुस्तकालय का संचालन करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पाठकों के बैठने की व्यवस्था समेत समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को 2 दिनों में पूरा कर लिया जाए।
इसके बाद डीएम मल्ला महल पहुंची। जहां डीएम ने आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने मल्ला महल में लगने वाले मंच, दर्शक दीर्घा, बैठने की व्यवस्था समेत सभी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वही, डीएम ने ब्लॉक परिसर हवालबाग का भी भ्रमण किया तथा यहां आयोजित होने वाले आजीविका महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं के लिए हो रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्टॉल, विभागीय कार्यशाला, लोन मेला, तथा आगंतुकों की अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रधानों से वार्ता की तथा उनके गांव से संबंधित विभिन्न समस्याओं तथा विकास योजनाओं पर चर्चा की साथ ही ग्राम प्रधानों द्वारा प्रस्तावित विभिन कार्यों को करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ अंशुल सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, प्रभारी सीईओ सत्यनारायण समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/