Breaking News

बड़ी खबर: यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, बाप-बेटी की मौत, दो लोग घायल

मां और बेटे की हालत गंभीर 

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्चा और उसकी माँ गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर की ओर से एक बाइक पर पति-पत्नी और उनके दो बच्चे बाइक पर सवार होकर आ रहे थे, जिन्हें इमलीखेड़ा मार्ग स्थित स्वदेशी फार्मा फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी 28 वर्ष असलम और उसकी 7 वर्षीय बच्ची मिशवा की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

अल्मोड़ा सड़क हादसा: पलक झपकते ही मौत की नींद सो गए एक ही परिवार के 4 लोग, फौजी दूल्हे के पिता, बहन समेत 2 अन्य स्वजनों की मौत से मचा कोहराम

 

घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने मां और बेटे को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस को भेजा गया था। हादसे में पिता और पुत्री की मौत हुई है और मां और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन और वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन चालक दे पूछताछ की जा रही है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

एक माह बाद भी चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन  

अल्मोड़ा। नगर की न्यू इन्द्रा कॉलोनी में दीपावली के दौरान हुई चोरी का खुलासा अब …