इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): कुमाऊं के बागेश्वर जिले में सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अंधेरे के चलते ग्रामीणों को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद मृतकों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार की देर शाम आल्टो कार संख्या यूके 11 टीए 2202 छ्त्यानी से भकुनधार की ओर लौट रही थी। भकुनधार पर कार असंतुलित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गोमती नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
कार चालक व मालिक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जग्गू पुत्र हरिमोहन बिष्ट उम्र 34 वर्ष, निवासी छत्यानी व कार में सवार मंगल नाथ पुत्र राम नाथ उम्र 37 वर्ष निवासी रौल्याना (भकुनधार) की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और रेस्क्यू में जुट गए। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे व तहसीलदार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना ऐसे स्थान पर हुई, जहां पर नेटवर्क भी नहीं मिल पा रहा है। गहरे अंधेरे में ग्रामीणों को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/