-वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से सैम्पल जुटाए
खटीमा: सुरई वन रेंज में जंगल में घास लेने गई एक वृद्ध महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ द्वारा महिला पर हमले की सूचना मिलने पर सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल के निर्देश पर वन कर्मियों को टीम ने बख्तर बंद ट्रैक्टर से घटना स्थल की सघन तलाशी ली। वन कर्मियों ने सुरई वन रेंज से वृद्ध महिला का शव बरामद कर लिया।
मृतक महिला की पहचान बग्गा चौवन निवासी भागुली देवी पत्नी स्व. नैन सिंह आयु 70 वर्ष के रूप में हुई। वही फोरेंसिक एक्सपर्ट के रूप में घटना स्थल पर ही डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी ने शव से बाघ का बाल व बाघ के लार्वा का स्लाइवा सैंपल एकत्र किया है। जिसे वन विभाग ने जांच के लिए सुरक्षित रख शव को झनकईया पुलिस टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग संतोष पंत ने सुरई वन रेंज में वृद्ध महिला के बाघ के हमले में मौत की पुष्टि की है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार वन क्षेत्रों में आवागमन से मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के सामने आने पर एक बार फिर स्थानीय ग्रामीणों से वन क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है।
India Bharat News Latest Online Breaking News