Breaking News
Oplus_0

National games:: योगासन स्पर्धा में पश्चिम बंगाल ओवरऑल चैंपियन, अंतिम दिन उत्तराखंड ने जीता सोना

एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित योगासन स्पर्धा संपन्न, हरियाणा ने दूसरा व मेजबान उत्तराखंड को मिला तीसरा स्थान

 

अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में आयोजित योगासन स्पर्धा का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल मंत्री रेखा आर्या, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य और प्रतियोगिता निदेशक डॉ. सीके मिश्रा की मौजूदगी में भव्य समापन समारोह हुआ।

योगासन स्पर्धा में महिला व पुरुष दोनों वर्ग में संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल ने कुल चार पदक जीत कर ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। पश्चिम बंगाल ने तीन स्वर्ण पदक व एक रजत पदक जीता। जबकि हरियाणा एक स्वर्ण, तीन रजत तथा दो कांस्य पदक के साथ दूसरे और मेजबान उत्तराखंड एक स्वर्ण, तीन रजत तथा एक कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

इसके अलावा मध्यप्रदेश ने एक स्वर्ण, दो रजत तथा एक कांस्य, उत्तर प्रदेश ने एक स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य, छत्तीसगढ़ ने एक स्वर्ण व एक कांस्य, चडीगढ़ व गोवा ने एक एक स्वर्ण, तमिलनाडु ने एक रजत व एक कांस्य, बिहार ने एक रजत, कर्नाटक व राजस्थान ने दो दो कांस्य और पंजाब ने एक कांस्य पदक जीता है।

पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का खेल मंत्री रेखा आर्या ने 31 जनवरी को शुभारंभ किया था। प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 171 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

 

उत्तराखंड को मिला स्वर्ण पदक

अल्मोड़ा। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित योगासन प्रतियोगिता के अंतिम दिन उत्तराखंड ने गोल्ड झटका है। आर्टिस्टिक योगासना ग्रुप प्रतियोगिता में उत्तराखंड को स्वर्ण पदक हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से रोहित यादव, अजय वर्मा, हर्षित, शशांक शर्मा तथा प्रियांशु ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया तथा सोना जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के योगासन ग्रुप ने 111.82 स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि 111.51 के स्कोर के साथ हरियाणा राज्य दूसरे स्थान पर रहा तथा सिल्वर पदक अपने नाम किया। 109 के स्कोर के साथ महाराष्ट्र ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित

अल्मोड़ा। 38वे राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता का अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को रंगारंग समापन हुआ। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को पदक पहनाए। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए नेशनल गेम्स का आयोजन करना गौरव की बात है। इन खेलों के जरिए ब्रांड अल्मोड़ा को देश भर में पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। नेशनल गेम्स के आयोजन के बाद अब देवभूमि, सैन्यभूमि के बाद खेलभूमि के रूप में उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

खेल मंत्री ने कहा कि दो महीने से भी कम समय के अंदर एशियन गेम्स होने वाले है, इसलिए योग के खिलाड़ियों को समझ लेना चाहिए कि दुनिया अब उनको फॉलो करने जा रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने उम्मीद जताई के 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिले तो उसमें योगासन भी एक मेडल गेम के तौर पर शामिल हो।

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि जो प्रतिभागी मेडल प्राप्त नहीं कर सके उनको भी मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने योगासन प्रतियोगिता को अल्मोड़ा में आयोजित कराए जाने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया। यहां मेयर अजय वर्मा, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, डीएसओ महेशी आर्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा खेल प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

VPKAS के श्रमिकों की बड़ी चेतावनी, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो उठाएंगे आत्मघाती कदम

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में धरने पर बैठे दैनिक श्रमिकों का आक्रोश …

preload imagepreload image
21:02