Breaking News

नेटबॉल में कांस्य पदक जीतकर अल्मोड़ा लौटी निशु का भव्य स्वागत

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय खेलों के नेटबॉल इवेंट में कांस्य पदक जीतने के बाद मंगलवार को पहली बार गृह नगर पहुंची निशु बहुगुणा को भव्य स्वागत किया गया। चौघानपाटा में राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, खेल प्रेमियों और नगरवासियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

प्रतिभावान खिलाड़ी निशु बहुगुणा का स्वागत करते हुए मेयर अजय वर्मा ने कहा कि उन्होंने नेशनल गेम्स में पदक जीतकर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनके पास खेल करियर का लंबा अवसर है लिहाजा वह अपने प्रयास को जारी रखकर आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकती है।

इस दौरान नेटबॉल खिलाड़ी निशु बहुगुणा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और वो आगे अधिक अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने उत्तराखंड को मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का आभार जताया।

स्वागत करने वालों में पूर्व पालिकाध्यक प्रकाश चंद्र जोशी, दर्शन रावत, पंकज जोशी, चंदन बहुगुणा, लीला बोरा, बीना नयाल, रेखा आर्य, हीरा कनवाल, अमित साह मोनू, अर्जुन बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, प्रेम लटवाल, देवेश बिष्ट, वैभव पांडे, नवीन बिष्ट, मोहित बिष्ट, त्रिलोक सिंह, नीरज सांगा, कमल बिष्ट, गिरीश चंद्र शर्मा, हंसा शर्मा, सुरेश शर्मा, संजय बिष्ट, सुंदर मटियानी, मनीष सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह कुंवर, रोहित मेर, हरीश बिष्ट, देवाशीष नेगी, कृष्णा सिंह, मनोज जोशी, धर्मेंद्र बिष्ट, पूनम पालीवाल, पारस काण्डपाल, विपुल कार्की, सूरज वाणी, नमन गुरुरानी, सुरेश बोरा, गीता जोशी, कमल सिंह अधिकारी, जगत तिवारी, आनंद कनवाल, ललित कनवाल, पीयूष कुमार, सौरभ वर्मा, आशीष कुमार, ऋतिक, वैभव समेत कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा पर्यटकों को लेकर आए चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से लगे लोधिया के पास एक टैंपो ट्रैवलर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों …

preload imagepreload image
23:44