अल्मोड़ा। मरचूला से रानीखेत की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिकियासैंण तहसील के नौरण नाला के पास कार संख्या यूके01 बी 3791 पनपोला से एक किमी पहले 100 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कैलाश उप्रेती पुत्र मथुरा दत्त निवासी, माल रोड रानीखेत को गंभीर चोटें आई है।
मामला राजस्व क्षेत्र का है। लेकिन सूचना के बाद भिकियासैंण चौकी पुलिस व राजस्व पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। चौकी प्रभारी भिकियासैंण ओम प्रकाश नेगी ने बताया कि सोमवार यानि 13 मई दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें घटना की सूचना मिली।
पुलिस ने घायल को सीएचसी भिकियासैंण पहुंचाया। युवक के हाथ व सिर में गंभीर चोटें आई है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक अल्मोड़ा जिले में ही पोस्ट आफिस में कार्यरत है।