Breaking News

Almora: क्षतिग्रस्त दीवार का कार्य धीमी गति से होने पर सभासद नाराज, ईई को ज्ञापन सौंप की यह मांग

अल्मोड़ा। रानीधारा आंतरिक मोटर मार्ग में क्षतिग्रस्त दीवार का कार्य काफी धीमी गति से होने पर सभासदों ने नाराजगी जताई है। सभासद अमित साह मोनू व सौरभ वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को एक शिष्टमंडल प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की।

इस दौरान शिष्टमंडल ने अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया कि कुछ समय पहले रानीधारा आतंरिक मोटर मार्ग में ग्रीन फील्ड स्कूल के पास दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। लेकिन इस कार्य को एक माह होने जा रहा है लेकिन अब तक दीवार निर्माण का कार्य आधे तक ही पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में दो स्कूल है। साथ ही काफी आबादी वाला क्षेत्र है। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कार्य में ढील बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस दौरान सभासद, लक्ष्मेस्वर वार्ड अमित साह मोनू, सभासद, एन.टी.डी. वार्ड सौरभ वर्मा, पूर्व नगर महामंत्री कृष्णा सिंह, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अर्जुन बिष्ट, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा सलमान अंसारी, हर्षवर्द्धन तिवारी, वीरेन्द्र जीना, पीयूष कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के …