अल्मोड़ा: नगर स्थित एक होटल में ठहरे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे होटल स्टाफ व इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी दीपक शर्मा (22) पुत्र हरेंद्र शर्मा पिछले 3 नवंबर को अल्मोड़ा आया था। वह यहां धारानौला स्थित एक होटल में रह रहा था। रविवार की तड़के होटल का कर्मचारी चाय लेकर मृतक के कमरे में गया। इस दौरान दरवाजे में लॉक नहीं था, जिसके चलते हलका धक्का मारते ही दरवाजा खुल गया। उसने देखा कि अंदर दीपक बेसुध हालत में पड़ा था।
बताया जा रहा है कि उसकी नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। होटल स्वामी ने धारानौला चौकी में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध दीपक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचा मृतक के स्वजनों को दे दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया।
एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई इसकी स्पष्ट वजह पता नहीं चल पाई है। घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दे दी गई है। मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता लग पाएंगे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/