इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: राजस्थान के कोटा जिले में एक कोचिंग छात्र ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र उत्तराखंड का रहने वाला था और इंद्र विहार इलाके में किराए से कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था।
जवाहर नगर एसएचओ वासुदेव सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें शाम को 5 बजे इंद्र विहार निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनके घर में किराए से कमरा लेकर रहने वाले उत्तराखंड के टिहरी निवासी सिद्धार्थ रावत पुत्र मदन सिंह ने सुसाइड कर लिया है।
छात्र को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर लिया गया। इसके बाद उसकी बॉडी को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है।
एसएचओ वासुदेव सिंह का कहना है कि मकान मालिक राम विलास को भी सिद्धार्थ के पिता मदन सिंह ने ही फोन पर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि सिद्धार्थ उनका फोन नहीं उठा रहा है।
इस पर मकान मालिक ने घर जाकर दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सिद्धार्थ ने दरवाजा नहीं खोला। तब उन्होंने खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था।
सिद्धार्थ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी 11वीं कक्षा से कर रहा था। पुलिस ने परिजनों को इस संबंध में सूचना दी है। सुसाइड नोट के बारे में उन्होंने कहा कि हम कमरे की तलाशी परिजनों के आने के बाद ही लेंगे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/