इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ट्यूशन जा रहे दो किशोरों की स्कूटी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरा किशोर घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला उधम सिंह नगर जिले का है। सितारगंज में गौरव राणा पुत्र सुरजीत सिंह राणा, निवासी ग्राम बघौरा अपनी स्कूटी से अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए अमरिया चौराहे की ओर जा रहा था। वही गौरव की स्कूटी को बाईपास कॉलोनी के पास एनएच 125 पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के चिकित्सक डॉ पंकज सैनी ने बताया कि दोनो घायलों को अस्पताल लाया गया था। जिसमें गौरव राणा मृत पाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंचायतनामे की कार्यवाही केके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस दुखद घटना के बाद छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News