Breaking News

डीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा, अघोषित विद्युत कटौती पर अफसरों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को अघोषित विद्युत कटौती कतई न करने के निर्देश दिए है।

बैठक में डीएम ने कहा कि दीपावली पर्व नजदीक है। दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारी पूरी तैयारी कर लें। समय समय पर लॉपिंग कर विद्युत लाइनों को साफ रखा जाए। तथा विद्युत खंभों का अवलोकन किया जाए। डीएम ने कहा कि कुछ स्थानों से विद्युत खंभों के क्षतिग्रस्त होने एवं झुकने की सूचनाएं आ रही है। ऐसी समस्या पर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का निस्तारण किया जाए। जिससे दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम किया जा सके।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत अमित कटारिया, अधिशाशी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा समेत विभाग के सभी खंडों के अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …