अग्निकांड से मचा हड़कंप, राहत बचाव कार्य जारी
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड के रूड़की में पटाख़ों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमें 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रुड़की के मुख्य बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखो के एक गोदाम में आज अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं धमाके की सूचना पाकर फायर बिग्रेड सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत कार्यो में जुट गया।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी घटना स्थल पर पहुँच गए। एसएसपी ने बताया कि गोदाम में मौजूद 5 लोगों में से 4 की झुलसकर मौत हो गयी है। जबकि एक व्यक्ति घायल है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।