Breaking News

अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली के लिए देघाट में बैठक, हल्द्वानी रैली को लेकर हुई चर्चा

अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 26 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाली रैली को लेकर NMOPS​ जिला इकाई ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में स्याल्दे विकास खंड के देघाट में बैठक आहूत की गई।

बैठक में हल्द्वानी रैली को लेकर जन जागरूकता लाने, सभी को जोड़ने एवं अधिकाधिक संख्या में हल्द्वानी पहुंचने समेत रैली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान रैली को सफल बनाने पर मंथन किया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में रैली का सफल बनाने की बात कही।

 

NMOPS​ के जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने बताया कि 26 फरवरी को होने वाली रैली से पहले क्षेत्रवार एनपीएस पीड़ित साथियों से संपर्क किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न क्षेत्र प्रभारी समितियों का गठन किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता नवीन जोशी व संचालन मान सिंह रावत ने किया।

बैठक में इस दौरान द्वारिका प्रसाद सुंदरियाल, भारत भूषण जोशी, गोपाल रावत, दिनेश तिवारी, पंकज बहुगुणा, हरीश रजवार, दिनेश पंत, धीरेन्द्र चौहान, नारायण मेहरा, शंकर बिष्ट समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

कैंची धाम स्थापना दिवस पर ​भक्तों ने जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

अल्मोड़ा। नीम करोली बाबा का विश्व प्रसिद्ध आश्रम कैंची धाम का स्थापना दिवस धूमधाम से …