बच्ची की हालत गंभीर, पुलिस ने नाबालिग आरोपित को संरक्षण में ले लिया
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: हरिद्वार से एक दिल को दहला देने वाली खबर है। जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। लहुलूहान हालत में बच्ची अपने घर पहुंची। बच्ची को इस हालत में देख परिजन उसे अस्पताल में गये। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल बच्ची का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही, पुलिस ने आरोपित को अपने संरक्षण में ले लिया है।
यह घटना सिडकुल थानाक्षेत्र के गांव की है। बताया जा रहा है कि बच्ची आरोपित के घर में आते जाते रहती थी। लेकिन किशोर के सिर में वहशीपन सवार था। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अस्पताल में बच्ची के बयान दर्ज किए और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित किशोर को पुलिस संरक्षण में ले लिया है।
सिडकुल थानाध्यक्ष रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी भी पीड़ित बच्ची के मोहल्ले का ही रहने वाला है। कई सालों से दोनों परिवार एक ही इलाके में रह रहे थे और आरोपी का भी बच्ची के घर रोजाना आना-जाना होता था। रविवार देर शाम आरोपी ने बच्ची को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बच्ची को छोड़ फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को आरोपित को पुलिस संरक्षण में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/