Breaking News
Accident logo
Accident logo

ब्रेकिंगः कुमाऊं में यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, कार खाई में गिरी… एक व्यक्ति की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में सड़क हादसे(Road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे है। सीमांत जिला पिथौरागढ़ में कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को धारचूला के घटखोला के पास कार संख्या- यूके 03 सी 1836 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना के बाद पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसमें उसकी शिनाख्त हरीश सिंह पुत्र अमर अमर सिंह निवासी, महसीलिंग, चंपावत के रूप में हुई है।

पुलिस ने रेसक्यू कर शव को सड़क तक पहुंचाया। पंचायतनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम से धारचूला गया हुआ था। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …