इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में सड़क हादसे(Road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे है। सीमांत जिला पिथौरागढ़ में कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को धारचूला के घटखोला के पास कार संख्या- यूके 03 सी 1836 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना के बाद पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसमें उसकी शिनाख्त हरीश सिंह पुत्र अमर अमर सिंह निवासी, महसीलिंग, चंपावत के रूप में हुई है।
पुलिस ने रेसक्यू कर शव को सड़क तक पहुंचाया। पंचायतनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम से धारचूला गया हुआ था। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/