अल्मोड़ा: सोशल मीडिया प्लेटफार्म में फेक अकाउंट बनाना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार चौंकाने वाली बात यह है एसएसपी रचिता जुयाल(SSP Rachita Juyal) के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। यह मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला आईपीएस अधिकारी एसएसपी रचिता जुयाल का ट्विटर पर @Rachita_IPS के नाम से फेक अकाउंट बनाया गया। बताया जा रहा है कि यह अकाउंट पिछले दो-तीन दिनों से सक्रिय था। जिसमें कुछ ट्वीट भी किए गए थे। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी। साइबर पुलिस ने तत्काल फेक अकाउंट की रिपोर्ट कर इसे निष्क्रिय करा दिया गया। हालांकि, इस फेक अकाउंट से किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का मैसेज करने की जानकारी नहीं है।
फिलहाल साइबर पुलिस फेक अकाउंट की जांच कर रही है तथा एसएसपी का फर्जी अकांउट बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। फर्जी अकाउंट से किसी व्यक्ति को कोई मैसेज तो नहीं भेजे गए इसकी भी जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर अक्सर आनलाइन ठगी के मामले सामने आते है। आनलाइन ठग अफसरों समेत अन्य लोगों के नाम का फर्जी अकांउट बनाकर लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगते है। आनलाइन ठग इस तरह से ठगी कर कई लोगों को चूना लगाते है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News
