Breaking News

प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की ग्रामीण इकाईयों को मजबूत बनाया जायेगा: जोशी

-सेराघाट एंव धौलछीना व्यापार मण्डल से अभियान शुरू

अल्मोड़ा: प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल से संबद्व जिले की 30 ग्रामीण व्यापारी इकाईयों को मजबूती दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवीन वर्मा के निर्देशनुसार आगामी 30 अप्रैल रविवार से वह स्वयं ग्रामीण व्यापार मण्डल इकाईयों का भ्रमण करके व्यापारी समाज को हर संभव मदद करेंगे।

प्रेस को जारी एक बयान में त्रिलोचन जोशी ने कहा कि 30 अप्रैल रविवार को सेराघाट व्यापार मण्डल के साथ दोपहर 1 बजे से बैठक एंव धौलछीना व्यापार मण्डल के साथ दिन में 3 बजे से बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि नवगठित व्यापार मण्डल सेराघाट के पदाधिकारियों का जिला व्यापार मण्डल की ओर से स्वागत सम्मान किया जायेगा एवं जहाँ इकाईयों का पुर्नगठन होना हैं वहां संबधित इकाईयों के साथ विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा। साथ ही साथ ग्रामीण इकाईयों की प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं के लिए जिलाधिकारी से वहाँ के शिष्टमण्डल को साथ लेकर वार्ता भी की जायेगी।

जोशी ने सेराघाट एवं धौलछीना के व्यापारियों से 30 अप्रैल को आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया उपवास, बीजेपी सरकार पर लगाए यह आरोप

अल्मोड़ा। राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय, जैंती के विज्ञान संकाय को गुप्तकाशी स्थानांतरित किए जाने …