अल्मोड़ा: जिले में अवैध शराब की तस्करी जोरों से चल रही है। आबकारी विभाग ने छापेमारी कर पातालदेवी स्थित औद्योगिक अस्थान के गोदाम से अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आबकारी निरीक्षक एन. एस मर्तोलिया की नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने इण्डस्ट्रीयल एरिया, पातालादेवी में छापेमारी की। जहां टीम ने अंग्रेजी शराब के अलग-अलग कीमत की कुल 272 पेटी अवैध शराब जब्त की। जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए आंकी जा रही है।
आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की तस्करी में मौके से आरोपित मंजुल मित्तल पुत्र अशोक कुमार मित्तल, निवासी आशीर्वाद भवन, रानीधारा को गिरफ्तार किया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/