Breaking News

Inter School Taekwondo Competition: शारदा पब्लिक स्कूल का परचम… दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे ये स्कूल

अल्मोड़ा: नगर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शारदा पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर रहा। पाइन वुड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुरु एकेडमी व मिनर्वा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह सांगा, राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा, हेम तिवारी ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल के अलावा गुरु एकेडमी, पाइनवुड, कुर्मांचल व मिनर्वा स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगि​ता में विजेता टीम को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

कमल जोशी, हर्षित रावत, रक्षित भंडारी पवन बोरा, ललित भाकुनी ने निर्णायक की भूमिका निभायी। यह प्रतियोगिता शारदा पब्लिक स्कूल के ताइक्वांडो कोच मनोज पांडे के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई।

इस मौके पर दानिश आलम, अनीता पवार, संतोष कुमार समेत समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …