Breaking News
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

uttarakhand board result: इंतजार खत्म… इस दिन जारी होगा परीक्षाफल

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 25 मई को 11 बजे नतीजे घोषित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

परीक्षाफल परिषद कार्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा। जिसके लिए बोर्ड की ओर से सभी व्यवस्थाओं को चौकस किया गया है। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1253 परीक्षा केंद्रों पर 16 मार्च से आरंभ हुई थी। परीक्षा के लिए कुल 2,59,439 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल के 1,32,115 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडिएट के 1,27,324 छात्र-छात्राएं थे। परीक्षाओं का समापन 6 अप्रैल को हुआ था। जिसके बाद परिषद द्वारा लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पश्चात परीक्षाफल तैयार करने की कवायद की गई थी।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़ें
हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …