-यात्रियों से भरी बस व कार की आमने सामने हुई टक्कर
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस व कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि कार में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 घायल युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। वही, स्पीड अधिक होने से कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसा कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर हुआ। इसी दौरान घटनास्थल से गुजर रहे प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने रुककर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
India Bharat News Latest Online Breaking News