Breaking News

Almora: शिक्षकों की शिकायत व समस्याओं पर सरकार गंभीर, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में बोले शिक्षा मंत्री

अल्मोड़ा: भाजपा सरकार शिक्षकों की हर समस्या के प्रति गंभीर है। सरकार ने साढ़े चार हजार शिक्षकों के तबादले किए हैं, जिसका सीधा लाभ शिक्षकों को मिलेगा। यह बात कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय शिक्षक संघ के दो दिवसीय द्विवार्षिक पंचम अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर कही।

गुरुवार को जीआईसी, अल्मोड़ा परिसर में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने दीप जलाकर किया। शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों की शिकायतों और समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। कई शिक्षक लंबे समय से दुर्गम में सेवा दे रहे थे। सरकार ने ऐसे शिक्षकों का तबादला कर राहत देने का प्रयास किया है। एलटी शिक्षकों की मांग के अनुरूप गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कार्यरत शिक्षकों का उनके गृह जनपद में स्थानांतरण का प्रयास किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के प्रमोशन पर सरकार विचार कर रही है। सरकार विद्यालयों को साधन संपन्न बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसमें विद्या समीक्षा केंद्र और मानव संसाधन पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कहा की शिक्षकों के गोपनीय आख्या और अवकाश से संबंधित प्रकरण जल्द ही ऑनलाइन किए जाएंगे। जिसके बाद शिक्षकों को इन प्रकरणों के लिए कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।

विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों के पदोन्नति, अंतरमंडलीय ट्रांसफर, पुरानी पेंशन जैसे मुद्दे कई वर्षों से लंबित हैं। जिन पर सरकार को शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।

प्रांतीय अध्यक्ष के.के. डिमरी तथा महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला ने शिक्षकों की समस्याओं को शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखा और 21 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। जिस पर 6 माह के भीतर निराकरण का आश्वासन शिक्षा मंत्री ने दिया।

ये हैं शिक्षकों की मांगें-

-एलटी से प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति
-वार्षिक स्थानांतरण विसंगति में दिये गये प्रत्यावेदनों को निरस्त करें
-सीसीएल स्वीकृत पर द्वितीय वर्ष में 20% की वेतन कटौती बंद करें
-शिक्षकों को सेवाकाल में 10, 20 व 30 वर्ष में एक वेतन वृद्धि हो
-एलटी अध्यापक का अंतरमंडलीय स्थानांतरण तीन माह के अंर्तगत करें
-प्रारंभिक शिक्षा से एलटी में समायोजित शिक्षकों को प्रोन्नत वेतमान दें
-वेतन नियमावली के अनुसार चयन, प्रोन्नत में एक वेतन वृद्धि दी जाए
-शारीरिक शिक्षा के लिए प्रवक्ता व्यायाम के पद स्वीकृत किये जाएं
-शिक्षा बंधु को न्यायालय के आदेश के तहत चयन, प्रोन्नत का लाभ दें
-ग्रीष्मावकाश में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश मिले
-सीटी संवर्ग शिक्षकों की वरिष्ठता अशासकीय विद्यालयों की तरह करें।
-कनिष्ठ व वरिष्ठ शिक्षकों के बीच उत्पन्न विसंगतियों को ठीक किया जाए।
-प्रवक्ता संस्कृत, कला, व्यायाम, वाणिज्य, गृहविज्ञान के पद स्वीकृत करें।
-नीतिगत निर्णयों में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री को शामिल करें।

संचालन गोविंद सिंह रावत एवं रमेश धपोला ने संयुक्त रूप से किया।

ये रहे मौजूद- 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, अध्यक्ष डीसीबी ललित लटवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, तारा जोशी, एडी माध्यमिक लीलाधर व्यास, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट, प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनुज चौधरी, मंडल अध्यक्ष कुमाऊं विजय गोस्वामी, मंत्री कैलाश डोलिया, मंडल उपाध्यक्ष कुमाऊं डी डी गुणवंत, संयुक्त मंत्री रविशंकर गुसाईं, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा भारतेंदु जोशी, मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, उपाध्यक्ष दिनेश पंत, संयुक्त मंत्री कैलाश रावत, संयुक्त मंत्री महिला अजरा परवीन, कोषाध्यक्ष किशन खोलिया, जिला मीडिया प्रभारी नितेश कांडपाल, जिला मंत्री पिथौरागढ़ प्रवीण रावल, उपाध्यक्ष संजय जोशी, कार्यालय मंत्री गंगा प्रसाद पंत, संयुक्त मंत्री मोहित बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज पांडेय, संगठन मंत्री करन थापा, ब्लॉक अध्यक्ष धौलादेवी राजू महरा, ब्लॉक अध्यक्ष लमगड़ा तारा बिष्ट, जिला मंत्री बागेश्वर गोपाल मेहता, चंपावत जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, जिला मंत्री इंदुवर, जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, जिलामंत्री प्रकाश चौहान, जिलाध्यक्ष नैनीताल विवेक पांडे समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …