Breaking News

Almora: 12 वीं तक के पाठयक्रम में शामिल होगा सालम क्रांति का इतिहास, शहीद नर सिंह व टीका सिंह को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा: जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शुक्रवार को जैंती तहसील के धमदयो पहुंचकर सालम क्रांति दिवस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह एवं टीका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नर सिंह व टीका सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया और दोनों शहीदों के आश्रितों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

बता दे कि आजादी के आंदोलन में सालम क्षेत्र के क्रांतिवीरों को योगदान स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। चौकुना गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह धानक और कांडे निवासी टीका सिंह कन्याल ने अग्रेजों से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को इस स्थान पर बलिदान दिया था। उनकी बरसी पर हर साल 25 अगस्त के दिन सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है।

इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 45.71 लाख रुपए की लागत से सालम, जैंती में बने शहीद स्मारक का लोकार्पण भी किया तथा शहीद नरसिंह धानक एवं शहीद टीका सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण किया।

इस दौरान मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सालम क्रांति देश के इतिहास में सबसे बड़ी क्रांति थी। आने वाली पीढ़ी इन शहीदों के योगदान को जान सके, सरकार कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में सालम क्रांति के इतिहास को शामिल करेगी। उन्होंने शहीद स्मारक के विभिन्न कार्यों के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए लगातार सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि 6 से 12 तक की कक्षा के बच्चों को 70 प्रतिशत या उससे ऊपर नंबर लाने पर सरकार द्वारा छत्रावृति की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जैंती अस्पताल में 1 करोड़ रुपए की लागत से व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा तथा डिग्री कॉलेज जैंती को भी 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जिससे व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा सके।

पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि सालम की धरती वीरों की धरती है। देश शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा।

इस अवसर पर यहां पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह बगड़वाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, उपजिलाधिकारी जैंती एनएस नगन्याल, तहसीलदार बरखा जलाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, तारा चंद्र जोशी, छात्र संघ उपाध्यक्षा रुचि कुटौला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …