अल्मोड़ा: नगर के रघुनाथ सिटी मॉल में ‘इमोशनल जिम’ का शुभारंभ हो गया है। विधायक मनोज तिवारी ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया।
प्रतिष्ठान के स्वामी को बधाई देते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज के दौर में इस तरह के इमोशनल थैरेपी की विशेषकर युवा पीडी को तनाव, चिंता से मुक्ति की बहुत आवश्यकता है। आज हर उम्र का व्यक्ति मानसिक तनाव व डिप्रेशन जैसी बीमारी से ग्रस्त है। जिस कारण शारीरिक एक्सरसाइज के साथ आज मानसिक एक्सरसाइज भी उतनी ही जरूरी हो गयी है।
यह जिम नगर के युवा उपेन्द्र अग्निहोत्री द्वारा रघुनाथ सिटी माल में डोसा कार्नर के बाद अपना नया प्रतिष्ठान इमोशनल जिम नाम से प्रारम्भ किया है।
कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन रौतला, दुग्ध संघ के प्रभारी जीएम अरूण नगरकोटी, अशोक पंत, भारत पांडे, मनोहर सिंह नेगी, जशोद सिह, रुप सिह, दीवान सिंह बिष्ट, शोभा नगरकोटी, कमल पाण्डे, मीनाक्षी जोशी, रविना, अंजली, वंदना, लतिका सहित कई लोग मौजूद रहे।